दिल्ली ब्लास्ट मामले में पकड़े गए आतंकियों की हिट लिस्ट में हिंदूवादी नेताओं के नाम सामने आने के बाद सनातन संगठनों में चिंता बढ़ गई है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने दावा किया है कि उनका नाम भी हिट लिस्ट में शामिल है। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले भी कई धमकियां मिल चुकी हैं और ब्लास्ट से तीन दिन पहले उनके घर के आसपास संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी गई थी।
उधर वाराणसी में हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव ओपी कश्यप ने भी हिंदूवादी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि नेताओं की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही खतरनाक हो सकती है। संगठन ने कहा कि राष्ट्र और सनातन की रक्षा के काम में अग्रणी नेताओं को बढ़ते खतरे को देखते हुए तुरंत सुरक्षा बढ़ाई जाए।
Tags
Trending

