बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी दिवंगत माता की आत्मा की शांति के लिए मोक्षदायिनी नगरी वाराणसी में अस्थि विसर्जन और दान-पुण्य के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए। सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अस्सी घाट से नाव द्वारा गंगा की मध्य धारा में पूरी श्रद्धा और भावुकता के साथ माता की अस्थियों का विसर्जन किया। इस दौरान घाट पर श्रद्धा, सादगी और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला।
अस्थि विसर्जन के पश्चात अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने स्वामी ओमा दी अक् के सानिध्य में अस्सी घाट स्थित एक आश्रम में दान-पुण्य और ब्राह्मण भोज का आयोजन किया। उन्होंने अपनी माता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए काशी की आध्यात्मिकता, शांति और संस्कृति पर स्वामी जी से विस्तृत चर्चा की।इस अवसर पर अभिनेता के परिवार के सदस्य, करीबी मित्र और सहयोगी भी मौजूद रहे। उपस्थित प्रमुख हस्तियों में साकिब भारत, हितेश अक्, प्रियंका चावला, हरी ओम शर्मा, आदित्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।पंकज त्रिपाठी ने इस कठिन समय में मिले सहयोग और संवेदनाओं के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि “काशी की पवित्रता और गंगा की शीतलता में माँ की आत्मा को निश्चित ही शांति प्राप्त होगी।”

