ईपीएफओ परीक्षा में नकल का प्रयास नाकाम, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ अभ्यर्थी पकड़ा गया

यूपीएससी द्वारा आयोजित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की परीक्षा में रविवार को नकल का प्रयास करते हुए एक अभ्यर्थी रंगे हाथ पकड़ा गया। नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल के रूम नंबर-5 में परीक्षा दे रहे विनोद कुमार यादव, निवासी अजोसी, थाना सिकरारा (जौनपुर), पर निगरानी दल को संदेह हुआ। जांच के दौरान उसके पास से छिपाया गया एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया, जिसका उपयोग वह परीक्षा में अनुचित तरीके से लाभ लेने के लिए कर रहा था।

सूत्रों के अनुसार, पकड़ा गया अभ्यर्थी प्राथमिक पाठशाला सुदनीपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। केंद्र प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया और मामले की सूचना संबंधित उच्च अधिकारियों को भेज दी है।केंद्र प्रशासन के अनुसार, परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post