काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में ‘शिक्षा सागर पब्लिकेशन हाउस’ का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में विभाग के प्रोफेसरों, विभिन्न विद्यालयों से आए शारीरिक शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों तथा अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही, जिससे समारोह विशेष बन गया।उद्घाटन मुख्य अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र, सचिदानंद महाराज, डॉ. बी. सी. कपरी, प्रो. राजीव व्यास और डॉ. विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने इस पहल को शिक्षा जगत के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
पब्लिकेशन हाउस के चेयरमैन सारंग नाथ पांडेय ने बताया कि शिक्षा सागर का उद्देश्य शारीरिक शिक्षा, खेल विज्ञान, CBSE–ICSE पाठ्यक्रम और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शोध-आधारित, उच्च गुणवत्ता वाली पुस्तकों का प्रकाशन करना है। नए लेखकों को प्रोत्साहित करने और श्रेष्ठ पांडुलिपियों को एक माह के भीतर प्रकाशित करने का संकल्प भी व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के दौरान पब्लिकेशन हाउस की पहली पुस्तक का विमोचन भी किया गया। अतिथियों ने शुभकामनाएँ देते हुए उम्मीद जताई कि यह पहल आने वाले वर्षों में छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए एक उपयोगी शैक्षणिक मंच बनेगी।

