शहर के मध्य स्थित हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय ने अपनी स्थापना के 90 वर्ष पूर्ण होने पर मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी वृद्धि की है। रविवार को बांसफाटक स्थित परिसर में आयोजित भव्य समारोह में 300 एमए एक्सरे मशीन, ऑटो रिफ्रेक्ट्रो के-1 एवं के-2 नेत्र परीक्षण मशीन, तथा 50 किलोवॉट सोलर सिस्टम का लोकार्पण किया गया।ये सभी उपकरण रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल, रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल चेरिटेबल ट्रस्ट, एवं लायन्स क्लब वाराणसी सिल्क सिटी के सहयोग से लगाए गए हैं।
लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि काशी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, दीनानाथ झुनझुनवाला, मुकुंद लाल अग्रवाल, दास फाउंडेशन के विवेक कुमार, तथा प्रधानमंत्री राजेन्द्र मोहन साह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके साथ ही चिकित्सालय की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता और अमिताभ केडिया ने किया। संचालन राजेन्द्र मोहन साह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिन अग्रवाल द्वारा दिया गया।

