अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चितईपुर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने जुआ खेलते हुए 18 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। उनके पास से ₹1,64,590 नकद, 5 ताश की गड्डियां, 3 दोपहिया वाहन, एक ब्रेज़ा कार, 8 पर्स में रखे ₹10,360 व 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए।यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन और अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर तथा थाना प्रभारी चितईपुर के नेतृत्व में की गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने एन 4/4 जे-1-ए करौंदी क्षेत्र में छापेमारी की, जहां 18 व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए पकड़े गए। सभी के खिलाफ मु.अ.सं. 0203/2025, धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।बरामदगी का विवरण:₹1,64,590 नकद5 ताश की गड्डियां3 दोपहिया वाहन1 ब्रेज़ा कार8 पर्स में ₹10,36021 मोबाइल फोनमुख्य भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम:प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी नि. निहारिका साहू, नि. प्रेमलाल सिंह, नि. रवि चौहान, नि. मो. मोईन, नि. अवनीश कुमार, नि. अनिल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क की जांच की जा रही है ताकि जुआ संचालित करने वालों तक पहुंचा जा सके।

