समाजसेवी एवं डीएवी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय पी.एन. सिंह यादव की स्मृति में मंगलवार से अंडर-16 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सनशाइन क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट का आयोजन 11 नवंबर से 21 नवंबर तक किया जाएगा, जिसमें शहर की 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।उद्घाटन समारोह का आयोजन डीएवी कॉलेज मैदान में हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सरस्वती जी एवं स्व. पी.एन. सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और स्वयं बैट चला कर खेल की शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “खेल भावना और अनुशासन ही वास्तविक विजय है। युवा खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा है, जिसे इस मंच के माध्यम से निखारने का अवसर मिलेगा।”आयोजन समिति के सदस्य संदीप यादव ने बताया कि प्रतियोगिता 40 ओवरों की होगी तथा फाइनल मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में बीएलडब्लू, स्टेडियम, शिवपुर क्रिकेट एकेडमी, जयनारायण घोषाल, डीएवी कॉलेज, दृष्टि एकेडमी बीएचयू सहित कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं।इस मौके पर डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के हरिबंश सिंह, खेल प्रेमी, छात्र, और शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

