शहर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) और लोक निर्माण विभाग (PWD) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान काशी नरेश से जुड़े आठ भवनों पर लाल निशान लगाया गया, जबकि दालमंडी क्षेत्र में दर्जनों भवनों पर नोटिस चस्पा कर सूचना दी गई।कार्रवाई के दौरान एडीएम सिटी आलोक वर्मा, विकास प्राधिकरण के अधिकारी, और भारी पुलिस बल मौजूद रहे। पूरे इलाके में प्रशासनिक सख्ती और सुरक्षा व्यवस्था के चलते माहौल सतर्क दिखाई दिया।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत की जा रही है। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को जानकारी दी कि जिन भवनों पर निशान या नोटिस लगाया गया है, उनके मालिकों को जल्द ही नोटिस का जवाब देना होगा।इस दौरान दालमंडी की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं, जिससे बाजार का माहौल शांत और तनावपूर्ण बना रहा।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अदालत के दिशा-निर्देशों और नियमानुसार की जा रही है तथा प्रभावित पक्षों को अपनी आपत्तियाँ दर्ज कराने का अवसर दिया जाएगा।

