बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का कनाडा टूर विवादों में आ गया है। 2 नवंबर को हुए शो में फैंस ने उन पर तीन घंटे देरी से पहुंचने का आरोप लगाया, लेकिन अब उनकी टीम ने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी जारी कर साफ किया है कि यह “फुल कॉन्सर्ट” नहीं बल्कि 60 मिनट का फैन-इंटरेक्शन शो था।इवेंट ऑर्गेनाइज़र अतीक शेख और कंपनी ‘क्रैज़ी हॉलिक’ की ओनर श्रेय गुप्ता ने भी बयान दिया कि शो ‘मीट एंड ग्रीट’ फॉर्मेट में था, जिसमें पहले इंडियन आइडल फेम कलाकारों ने प्रस्तुति दी।
श्रेय ने बताया — “माधुरी का कॉल टाइम 9:30 बजे था और वह समय पर पहुंचीं। देरी उनकी नहीं, मैनेजमेंट की थी।”वहीं आयोजकों के एक अन्य बयान में कहा गया कि गलत कॉल टाइम की वजह से कन्फ्यूजन हुआ।माधुरी की टीम ने कहा — “वह हमेशा पंक्चुअल और प्रोफेशनल रही हैं, अफसोस है कि गलतफहमी के कारण उन पर उंगली उठाई गई।
Tags
Trending

