वाराणसी में पिंडरा ब्लॉक के ब्लॉक अकाउंटेंट मैनेजर अतुल कुमार गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद संविदा कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि मिशन के अंतर्गत काम करने वाले कर्मियों पर अत्यधिक कार्यदबाव डाला जा रहा है और नियमविरुद्ध आदेशों से मानसिक तनाव बढ़ रहा है।संघ पदाधिकारियों ने बताया कि देर रात तक मीटिंग कराना, कार्यस्थल पर कैमरों से अनुचित निगरानी और मेडिकल अवकाश न देने जैसी शिकायतें लगातार की जा रही हैं।
करीब एक घंटे के धरने के बाद सीएमओ ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर परिवार को मदद और मांगों पर विचार का आश्वासन दिया। अतुल कुमार गुप्ता की मृत्यु की निष्पक्ष जांच और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई, कार्यालय समय के बाहर मीटिंग्स पर रोक, मृतक के परिवार को नौकरी और मुआवज़ा, कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

