सरस्वती मेडिकल कॉलेज में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। सुबह करीब 11 बजे दो कारों से पहुंचे करीब एक दर्जन अधिकारियों ने कॉलेज परिसर में दाखिल होते ही मुख्य गेट को बंद करा दिया और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिये।टीम ने कॉलेज के अकाउंट सेक्शन, एडमिशन विभाग और प्रशासनिक रिकॉर्ड रूम की करीब तीन घंटे तक गहन तलाशी ली। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन से कई सवाल-जवाब भी किए।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई यूपी, दिल्ली और हरियाणा में चल रहे फर्जी डिग्री और मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट के खिलाफ ईडी की बड़ी जांच का हिस्सा है। एजेंसी की अलग-अलग टीमें एक साथ हापुड़, उन्नाव, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत सहित 15 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।सबसे बड़ी रेड हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी और उसके चेयरपर्सन विजेंद्र हुड्डा के ठिकानों पर चल रही है। विजेंद्र हुड्डा को इस फर्जी डिग्री रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिन 15 शिक्षण संस्थानों पर रेड हुई है, उनका कनेक्शन हुड्डा से जुड़ा हुआ है।

