चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसवाही पंचायत भवन पर पिछले दो दिनों से पार्षद सुरेश पटेल उर्फ़ गुड्डू द्वारा SIR फॉर्म भरवाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपने फॉर्म भरवा रहे हैं।निर्वाचन आयोग की मंशा—फ्रेश वोटर लिस्ट तैयार करना”
पार्षद गुड्डू पटेल ने बताया कि यह कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर किया जा रहा है और अब इसे पूरे उत्तर प्रदेश में लागू कर दिया गया है।उन्होंने कहा ग्राम सभा के पंचायत भवन में यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है।लोगों से अपील की जा रही है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर SIR फॉर्म भरें।निर्वाचन आयोग और सरकार की मंशा के अनुसार एक सटीक और ताज़ा मतदाता सूची तैयार की जा सके।पार्षद ने कहा कि ज्यादा लोगों के जुड़ने से लोकतंत्र और मजबूत होगा।
Tags
Trending

