वाराणसी में घना कोहरा, शारजाह से आने वाली फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट; 10 बजे तक लैंडिंग बंद

वाराणसी में सुबह घने कोहरे ने हवाई परिचालन को प्रभावित कर दिया। लो-विजिबिलिटी ऑपरेशन (LVO) लागू होने के कारण सुबह 10 बजे तक किसी भी विमान की लैंडिंग संभव नहीं हो सकी। एयरपोर्ट पर दृश्यता 500 मीटर से भी कम थी, जिसके चलते 200 फीट से नीचे विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी गई।शारजाह से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट करीब 45 मिनट तक वाराणसी के आसमान में चक्कर लगाती रही, लेकिन दृश्यता में सुधार न होने पर एटीसी ने लैंडिंग अनुमोदन नहीं दिया। इसके बाद विमान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया।


यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अब यह फ्लाइट दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचने की संभावना है।ठंड बढ़ते ही पूर्वांचल में कोहरे की शुरुआत हो गई, जिसका असर हवाई सेवाओं पर दिखने लगा। एयरपोर्ट प्रशासन ने मौसम के अनुसार एहतियाती उपाय बढ़ाने की बात कही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post