वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और भवन ध्वस्तीकरण का विरोध करना स्थानीय लोगों को भारी पड़ गया। विरोध के दौरान हुई नोकझोंक के बाद पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए करीब 30 अज्ञात महिलाओं और पुरुषों पर केस दर्ज किया।जोन-3 के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति ने चौक थाने में एफआईआर कराई। कार्रवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान महिलाओं और युवकों ने विरोध किया, जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के अनुसार, जिस भवन को ध्वस्त किया जाना है, उसके खिलाफ 6 मार्च 1984 को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी भवन स्वामी ने न तो शमन मानचित्र जमा किया और न ही किसी प्रकार की अनुपालन कार्रवाई की। विरोध करने वालों में काजीपुरा कला निवासी मो. सालिम और इमरान उर्फ बब्बू का नाम शामिल है।मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Tags
Trending

