प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान SIR की देन है।विपक्ष द्वारा SIR को गलत बताने और विरोध करने पर उन्होंने कहा, विपक्ष अब घुसपैठियों और परंपरागत वोट बैंक की राजनीति में उलझ गया। जब वोटर लिस्ट सही की गई, तो मतदान प्रतिशत अपने आप बढ़ गया।सुरेश खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, “वंदे मातरम् गीत का देश की आज़ादी में बहुत बड़ा योगदान रहा है, और इस ऐतिहासिक अवसर पर आयोजन होना गर्व की बात है।”वित्तमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी आएंगे और रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। कल सुबह लगभग 8 बजे पीएम चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से एक ट्रेन वाराणसी से खजुराहो के लिए रवाना होगी, जबकि बाकी तीन ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से रवाना किया जाएगा।

