राजधानी जयपुर में दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। हरमाड़ा इलाके के लोहा मंडी में एक तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हुए। इनमें से 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और कई शवों की हालत बेहद दर्दनाक थी — किसी का हाथ कट गया तो किसी का पैर।
सड़क खून से लाल हो गई।पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ जब डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की ओर से रोड नंबर-14 से हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी डंपर का ब्रेक फेल हो गया और उसने बेकाबू होकर कई वाहनों को रौंद डाला।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। ट्रैफिक को डायवर्ट कर डंपर को हटाने के प्रयास जारी हैं।प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और हादसे की जांच के आदेश दिए गए।

