आत्मा और अध्यात्म की नगरी काशी 5 नवंबर को एक बार फिर रोशनी और भक्ति के अद्भुत संगम की साक्षी बनेगी। देव दीपावली की संध्या पर चेत सिंह किले में होने वाले भव्य ‘काशी-कथा 3-D प्रोजेक्शन मैपिंग व लेज़र शो’ की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई।शो की टेस्टिंग शुरू हो चुकी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह आयोजन काशी के गौरव, परंपरा और अध्यात्म को आधुनिक तकनीक के माध्यम से दर्शाएगा।
उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल देव दीपावली की भव्यता को और बढ़ाएगी, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को काशी की सांस्कृतिक धरोहर से भी परिचित कराएगी।कार्यक्रम के दौरान गंगा घाटों पर दीपों की अनगिनत ज्योति के साथ लेज़र और लाइट शो के जरिए काशी की ऐतिहासिक और धार्मिक कथा को सजीव रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
Tags
Trending

