बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के केवटी में एनडीए प्रत्याशी मुरारी मोहन झा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडी पर तीखा हमला बोला।योगी ने कहा, “आपने महात्मा गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा — जो सिखाते थे बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो। लेकिन आज के इंडी गठबंधन में तीन नए बंदर आ गए — ‘पप्पू, टप्पू और अप्पू’।”उन्होंने आगे कहा, “पप्पू न तो सच बोल सकता है, न अच्छा कह सकता है।
टप्पू कुछ अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। ये लोग एनडीए सरकार के विकास कार्यों को न देख सकते, न सुन सकते, न ही स्वीकार कर सकते हैं। इसलिए ये झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं।”योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए एकजुट रहना जरूरी है। उन्होंने कहा, “बंटेंगे तो कटेंगे। बंटेंगे नहीं, कटेंगे भी नहीं। बिहार को समृद्ध बनाएंगे।”सभा में योगी ने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके साथ सपा जैसी पार्टियां भी हैं, जो सिर्फ परिवार और तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं, जबकि एनडीए विकास और सुशासन की बात करता है।

