वाराणसी। इस बार काशी की देव दीपावली बेहद खास होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक आयोजन को ऑनलाइन देखेंगे। प्राचीन घाटों पर भव्य आरती के दौरान करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।गंगा के दोनों तटों पर दीपों की श्रृंखला जगमगाएगी, वहीं शाम को एक घंटे का आकर्षक लेजर शो और 15 मिनट की आतिशबाजी पूरे माहौल को रोशन करेगी।
नगर निगम और गंगा सेवा निधि के संयुक्त तत्वावधान में इस आयोजन की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। घाटों की सजावट, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।देव दीपावली के दौरान गंगा तट पर देशभक्ति और अध्यात्म का संगम दिखेगा, जहां हजारों दीपों की रोशनी में काशी एक बार फिर ‘अविरल और अलौकिक’ रूप में नजर आएगी।
Tags
Trending

