आगरा। महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद दीप्ति शर्मा के घर जश्न का माहौल छा गया। दीप्ति की मां ने खुशी से झूमते हुए “इंडिया-इंडिया” के नारे लगाए और बेटी की कामयाबी पर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि “सालों की तपस्या आज पूरी हो गई। दीप्ति ने देश का नाम रोशन किया है।
परिवार, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग दीप्ति के घर पहुंचे और मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मनाया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी पटाखे फोड़े और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी जताई।दीप्ति शर्मा ने हाल ही में वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई
Tags
Trending

