भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्डकप 2025 ऐतिहासिक साबित हो रहा है। मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने वाली 11 महिला खिलाड़ियों की निजी जिंदगी के दिलचस्प किस्से अब सामने आ रहे हैं। टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने टूर्नामेंट में अब तक 22 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएसपी (DSP) पद पर नियुक्त किया है।
वहीं टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, वर्ल्डकप के बाद उनके शादी करने की संभावना जताई जा रही है।अन्य खिलाड़ी जैसे हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, और रीचा घोष ने अपने व्यक्तिगत सफर के कई प्रेरणादायक किस्से साझा किए हैं — किसी ने पिता की दुकान से क्रिकेट शुरू किया तो किसी ने मां की बदौलत टीम इंडिया तक पहुंचने का सपना पूरा किया।इन 11 महिला क्रिकेटर्स की मेहनत, संघर्ष और समर्पण ने वर्ल्डकप 2025 को भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया है।

