बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई। आईआईटी कानपुर से बीटेक पास एक छात्रा ने गंगा में छलांग लगाकर जान दे दी। छात्रा IAS की तैयारी कर रही और रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली अचानक पुल के पास पहुंचकर उसने गंगा में कूदने का कदम उठा लिया।मौके पर मौजूद लोगों ने जब उसे कूदते देखा तो पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों की मदद से छात्रा की तलाश शुरू की गई।
परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि छात्रा पढ़ाई में मेधावी और पिछले कुछ महीनों से सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मोबाइल व डायरी को कब्जे में लेकर कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Tags
Trending

