वाराणसी में 22–23 नवंबर को कैशिकॉन 2025 नाम का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू हो रहा है, जिसमें देश-विदेश के डॉक्टर, साइंटिस्ट और रिहैब एक्सपर्ट बुजुर्गों की हेल्थ और असिस्टिव टेक्नोलॉजी पर चर्चा करेंगे।
पहले दिन वी.आर. (वर्चुअल रियलिटी), रोबोटिक्स, जेरिएट्रिक फिजियोथेरेपी और ए.आई. आधारित रिहैब मॉडल पर सेशन होंगे।दूसरे दिन बायोनिक हैंड, पार्किंसन केयर, महिला स्वास्थ्य और पेल्विक फ्लोर थेरेपी पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिए जाएंगे।इसके साथ एन.सी.ए.एच.पी. एक्ट पर पैनल चर्चा और पोस्टर प्रेज़ेंटेशन भी होंगे।सम्मेलन का मकसद बुजुर्गों की हेल्थकेयर में टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग बढ़ाना है।
Tags
Trending

