नगर निगम वाराणसी द्वारा विजया नगरम् मार्केट में वृहद अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर यह कार्रवाई सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में की गई।कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि मार्केट में दुकानदारों और ठेला-खोमचा लगाने वालों द्वारा सड़क पर कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
शिकायतों के बाद नगर निगम टीम ने स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें अतिक्रमण की पुष्टि हुई।अभियान के दौरान टीम ने कई अवैध दुकानों को हटाया और सड़क पर कब्जा किए गए ढाँचों को तोड़कर साफ कराया। इसके साथ ही लगभग 5 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक को जप्त किया गया और अतिक्रमणकर्ताओं से कुल ₹14,900 का जुर्माना वसूला गया।नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पूरे शहर में नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाए, ताकि यातायात सुचारू रहे और शहर की स्वच्छता व व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

