KGF फेम एक्टर हरीश राय का निधन, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद ली अंतिम सांस

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। फिल्म KGF में रॉकी के चाचा का किरदार निभाने वाले अभिनेता हरीश राय का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश राय थायरॉइड कैंसर से पीड़ित थे, जो धीरे-धीरे उनके पेट तक फैल गया था। बीमारी के चलते उनकी हालत बिगड़ती चली गई और पेट में पानी भर जाने के कारण उन्हें काफी दर्दनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। इलाज के दौरान उन्होंने फिल्मों से लंबे समय तक दूरी बनाई, हालांकि KGF फिल्म से उन्होंने शानदार वापसी की थी। मगर कैंसर दोबारा फैलने के बाद वे फिर से एक्टिंग से दूर हो गए।दाढ़ी से छुपाई गले की सूजन

एक यूट्यूबर गोपी गौडू को दिए इंटरव्यू में हरीश राय ने बताया था कि वे पिछले तीन साल से कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने कहा था कि KGF में रखी लंबी दाढ़ी दरअसल गले की सूजन को छुपाने के लिए थी।हरीश ने यह भी खुलासा किया था कि आर्थिक तंगी के कारण उनका इलाज समय पर नहीं हो सका। पैसों की कमी से इलाज में देरी हुई और उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।हरीश राय कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता थे, जिन्हें मुख्यतः नेगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता था। KGF के अलावा उन्होंने ‘जोड़ी हक्की’, ‘तयव्वा’, और ‘संजू वेड्स गीता’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बनाई।उनके निधन के बाद फिल्म जगत के कलाकारों और फैंस ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा —“हरीश राय जैसे कलाकार दुर्लभ होते हैं, जिनकी एक्टिंग और सादगी हमेशा याद रहेगी।”



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post