पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ जंक्शन से सहारनपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे।इस ट्रेन के शुरू होने से लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर के बीच यात्रा तेज और सुविधाजनक हो जाएगी। खास बात यह है कि इस ट्रेन से पहली बार सीतापुर को भी वंदे भारत कनेक्शन मिलने जा रहा है।
ट्रेन संख्या 26504 सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी। यह सुबह 5:00 बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होकर 5:55 बजे सीतापुर, 7:10 बजे शाहजहांपुर, 8:08 बजे बरेली, 9:27 बजे मुरादाबाद, 10:45 बजे नजीबाबाद, 11:40 बजे रुड़की होते हुए 12:45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।वापसी यात्रा में यह ट्रेन रात 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस नई वंदे भारत सेवा से यात्रियों को तेज रफ्तार, बेहतर सुविधाएं और कम समय में यात्रा का अनुभव मिलेगा।

