टंडियावां ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय इटौली में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।मिशन शक्ति टीम ने विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम से सुरक्षा, और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
टीम ने बच्चों को 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा और 1930 साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन जैसे महत्वपूर्ण नंबरों से अवगत कराया, जिन पर जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद ली जा सकती है।इसके साथ ही छात्रों को सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, अनजान लिंक या कॉल से बचने, और ऑनलाइन गेमिंग के दौरान सावधानी बरतने के सुझाव भी दिए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और सतर्क बनाना रहा।
Tags
Trending

