कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया से एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक फैक्ट्री में पार्टी करने के बाद चार दोस्तों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान राहुल, दाऊद, अमित और संजू के रूप में हुई। चारों देवरिया जिले के तवक्कलपुर गांव के रहने वाले थे।जानकारी के मुताबिक राहुल को दुबई जाना था और उसका वीजा आ चुका था, जबकि अमित की रात 9:30 बजे दिल्ली से जिंबाब्वे की फ्लाइट थी। दोनों की वहां नौकरी लगने की खुशी में रात में फैक्ट्री में दोस्तों के साथ पार्टी की गई।
उन्होंने चिकन खाया, शराब पी और फिर दो कमरों में सो गए चार लोग एक कमरे में और दो दूसरे कमरे में।सुबह करीब 6 बजे नागेंद्र दोस्तों को जगाने गया, लेकिन किसी की आवाज नहीं आई। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा तो सभी चार दोस्त बिस्तर पर मृत पड़े थे। कमरे का नज़ारा देखकर लोग दंग रह गए।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है—चारों की मौत दम घुटने से हुई । रात में कमरे में कोयला जलाया गया,जिससे हवा में खतरनाक कार्बन मोनोऑक्साइड भर गई। चारों की सांस नली में इसकी मात्रा पाई गई। शवों का बिसरा जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया।पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर अपने गांव गए। शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे ने पूरे गांव और परिवारों में मातम फैला दिया।

