लखनऊ: CMS कानपुर रोड में शुरू हुआ मुख्य न्यायाधीशों का 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 52 देशों के जज हुए शामिल

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ब्रांच में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भव्य रूप से शुरू हो गया। इस वैश्विक आयोजन में 52 देशों के मुख्य न्यायाधीश, पूर्व उप राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, संसद अध्यक्ष और कई प्रतिष्ठित कानूनविद हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।उद्घाटन संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है कि राष्ट्र और समाज आपस में संवाद नहीं कर रहे।


यह सम्मेलन संवाद का एक प्रभावी मंच बनेगा। उन्होंने कहा कि 80 साल पहले संयुक्त राष्ट्र (UN) की स्थापना के समय जो घोषणाएं की गई थीं, उनकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है, लेकिन अब केवल पुरानी नीतियों पर टिके रहने के बजाय हमें साइबर सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक आतंकवाद जैसी आधुनिक चुनौतियों पर भी उतनी ही गंभीरता से फोकस करना होगा।मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा, “यदि आज किसी और के घर में आग लगी है और आप निश्चिंत होकर सो रहे हैं, तो कल वही आग आपके घर तक भी पहुंच सकती है। जो आज दूसरों के लिए संकट खड़ा कर रहा है, वह कल खुद उसी संकट में फंस सकता है।” उन्होंने कोविड महामारी का उल्लेख करते हुए बताया कि यह इस बात का सटीक उदाहरण है कि वैश्विक समस्याएं किसी एक देश तक सीमित नहीं रहतीं।सम्मेलन कई दिनों तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर के जज और विधि विशेषज्ञ वैश्विक शांति, न्याय और सहयोग से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post