मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। न्याय की मांग लेकर महिला थाने पहुंची एक रेप पीड़िता ने शुक्रवार दोपहर वहीं जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पुलिस एक महिला को बेहद खराब हालत में लेकर आई थी। प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर महिला ने थाने में ऐसा कदम उठाने का फैसला क्यों लिया और उसे न्याय दिलाने में कहां देरी या लापरवाही हुई।
Tags
Trending

