वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के नायक बाजार भैरवनाथ इलाके से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर लगातार प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाए हैं।पीड़िता सलोनी जायसवाल, पत्नी स्वर्गीय गुलशन कुमार जायसवाल, ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 30 नवंबर 2020 को हुई थी। शादी के कुछ वर्षों बाद ही 16 अप्रैल 2024 को उसके पति गुलशन कुमार की कैंसर से मृत्यु हो गई। पति के निधन के बाद ही उसके लिए हालात और खराब होते चले गए।
सलोनी ने आरोप लगाया कि पति की मौत के बाद से उसके ससुराल पक्ष के लोग ससुर केदारनाथ जायसवाल, सास ज्योति जायसवाल, ननद दीपाती जायसवाल उसे लगातार मानसिक प्रताड़ना, धमकी और मारपीट का शिकार बना रहे थे। परेशान होकर सलोनी ने आखिरकार कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और पीड़िता के आरोपों के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Tags
Trending

