काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंचकला संकाय के पंडित ओंकारनाथ ठाकुर सभागार में कौस्तुभ जयंती समारोह वर्ष 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट कलाकार के रूप में मुंबई से आए भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी के शिष्य पंडित ओमप्रकाश जी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।इस अवसर पर संगीत कलाकार श्री पंकज राय (संगीत), श्री जयदेव (तबला), श्री गांधी जी (पखावज), श्री सुधीर गौतम (बांसुरी) ने संगत कर कार्यक्रम को और भव्य बनाया।
कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर संगीता, पंडित शंकर प्रमुख और विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया, जबकि आयोजन सचिव डॉ. ज्ञानेश चंद्र पांडे रहे।पंडित ओमप्रकाश जी ने कहा कि “कौस्तुभ जयंती, पंडित ओंकारनाथ ठाकुर द्वारा स्थापित इस संगीत विद्यालय की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। यह संस्थान न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए गौरव का विषय है। यहां से अनेक श्रेष्ठ संगीतकार निकले हैं और आगे भी निकलते रहेंगे।”उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने तुलसीदास, कबीरदास और मीराबाई की रचनाओं पर आधारित गायन प्रस्तुत किया, साथ ही अपनी कुछ स्वयं रचित रचनाएं भी गाईं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्रोताओं को उनकी यह प्रस्तुति पसंद आएगी।

