प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेतगंज स्थित श्री सत्ती माई मंदिर में दो दिवसीय श्रृंगार महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों, पत्तियों और विद्युत झालरों से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया।कार्यक्रम के तहत अखंड रामायण पाठ, भजन-कीर्तन, हवन यज्ञ और अखंड भंडारे का आयोजन किया गया।
महंत महेंद्र गिरी ने आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्र और प्रसाद देकर सम्मान किया। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे “जय माता दी” के जयकारों के बीच माता का पूजन-अर्चन करने पहुंचे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी, अजय गुप्ता, महेंद्र गिरी, आशु श्रीवास्तव, गोलू सेठ सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और स्थानीय भक्त उपस्थित रहे।
Tags
Trending

