बीएचयू में शुरू हुई दो अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनियां, 100 देशों के कलाकारों की रचनाएं आकर्षण का केंद्र

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में रोमानिया के ट्रांसिल्वेनिया स्थित इंटर-आर्ट संस्थान और बीएचयू के संयुक्त तत्वावधान में दो अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनियों का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन अहिवासी कला दीर्घा में किया गया, जहां विश्व के छह महाद्वीपों के कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं।पहली प्रदर्शनी का शीर्षक ‘कल्चरल इंप्रेशंस’ है, जिसमें 100 देशों के 100 कलाकारों की रचनाएं शामिल हैं। प्रदर्शनी के क्यूरेटर प्रो. उत्तमा दीक्षित और रोमानियन कलाकार स्टीफन बालोग ने बताया कि इस भ्रमणशील प्रदर्शनी का उद्देश्य विश्व के विभिन्न देशों और संस्कृतियों के बीच सांस्कृतिक सह-अस्तित्व और समन्वय की भावना को बढ़ावा देना है।इस प्रदर्शनी को पहले भी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, यूरोपीय संसद ब्रसेल्स, वॉशिंगटन और जिनेवा जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर प्रदर्शित किया जा चुका है।

भारत में इस आयोजन का समन्वयन प्रसिद्ध कलाकार असित कुमार पटनायक और चित्रकला विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुरेश चंद्र जांगिड़ ने किया।दूसरी प्रदर्शनी रोमानिया के कलाकार स्टीफन बालोग की 56वीं एकल प्रदर्शनी है, जिसका शीर्षक ‘द अर्बन फ्रेगमेंट्स – ग्राफिक एग्ज़िबिशन’ है। इसमें उन्होंने ट्रांसिल्वेनिया की गलियों, इमारतों और भू-दृश्यों को अपनी अनूठी ग्राफिक कला के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया है।दोनों प्रदर्शनियों का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. ए.एस. रघुवंशी (निदेशक, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान) और डॉ. सुनील चौधरी (अध्यक्ष, रेडियोथैरेपी विभाग) ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रो. ब्रह्म स्वरूप, प्रो. जसमिंदर कौर, प्रो. ललित मोहन अग्रवाल, शिल्पकार रितिका, डॉ. महेश सिंह, श्री सुरेश नायर, डॉ. ललित मोहन सोनी, डॉ. आशीष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कलाकार, शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।दोनों प्रदर्शनियां 5 नवंबर तक अवलोकनार्थ खुली रहेंगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post