वाराणसी के शीतला घाट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। झारखंड के रहने वाले एक युवक की गंगा नदी में डूबने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय यातिश पांडेय पुत्र स्वर्गीय सुशील पांडेय, पलामू झारखंड ग्राम एवं पोस्ट डाल्टनगंज का निवासी था, जोकि लगभग 5:15 बजे शीतला घाट पर स्नान करने पहुंचा था स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सुरेश तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल NDRF और जल पुलिस टीम को बुलाकर युवक की खोजबीन शुरू की गई।टीमों द्वारा लगातार गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन देर रात तक युवक का कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है और युवक के मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending

