वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को NAAC में A ग्रेड, कुलपति बोले— बाबा विश्वनाथ की कृपा से मिली सफलता

वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। विश्वविद्यालय को NAAC (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल) द्वारा A ग्रेड प्रदान किया गया। संस्था को 3.09 CGPA अंक मिले हैं।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के मार्गदर्शन और सुझावों के कारण यह संभव हुआ। 


कुलपति ने कहा, हमने राज्यपाल महोदया के सुझावों पर कार्य किया और उसी का परिणाम है कि हमें NAAC में A ग्रेड प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसे बाबा विश्वनाथ की कृपा बताते हुए कहा, “सात बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया। एक बिंदु को हम पूरी तरह से पूरा नहीं कर पाए, अन्यथा हमें A+ ग्रेड मिल जाता। फिर भी यह हमारे लिए गर्व की बात है कि संस्कृत विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर यह मान्यता मिली।विद्यालय की इस सफलता से शैक्षणिक जगत में उत्साह का माहौल और इसे काशी की शैक्षणिक परंपरा के लिए एक नई उपलब्धि माना जा रहा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post