अखिलेश यादव बोले— बिहार का पैसा बिहार में लगाकर बनाएंगे ‘न्यू बिहार’, बुल्डोजर वाले के अब 400 दिन बाकी

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस बार “न्यू बिहार” बनने जा रहा है।अखिलेश यादव ने कहा,हम बिहार का पैसा बिहार में लगाकर यहां के लोगों की तरक्की और खुशहाली के लिए काम करेंगे। अबकी बार बिहार से भाजपा को बाहर करने जा रहे हैं। समाजवादियों ने अवध जीतने का काम किया है, अब आप लोग मगध से इन्हें भगाने का काम करो।”उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा,हमारे पड़ोसी की परवाह मत करना, वो बुल्डोजर से डरा रहे हैं।

यहां के चुनाव के बाद उनके 400 दिन ही बचे हैं। बुल्डोजर के पास दिमाग नहीं होता। अगर चाबी बदल गई तो बुल्डोजर कहां जाएगा?”व्यंग्य करते हुए अखिलेश ने आगे कहा,कुछ लोग कहते हैं कि विरासत में बुद्धि नहीं मिलती। गोरखपुर में एक शो रूम में गए थे, शैंपू ढूंढ रहे थे। बताओ—शैंपू से बाल उगते नहीं हैं, सिर्फ साफ होते हैं।”उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री सिर्फ नाम बदलने की राजनीति कर रहे हैंकिसी गांव में जाते हैं तो गांव का नाम बदल देते हैं। लेकिन जनता अब बदलाव चाहती है, नाम नहीं काम चाहती है।”सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने “बिहार मांगे बदलाव” और “न्यू बिहार” के नारे लगाकर अखिलेश का स्वागत किया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post