भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का धरना पांचवें दिन भी जारी। सोमवार को 81 गांवों के किसान बड़ी संख्या में प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे, जहां पंचायत की शुरुआत हो गई।किसानों और प्राधिकरण के बीच अब तक दो दौर की वार्ता विफल हो चुकी। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।सूत्रों के मुताबिक, आज प्राधिकरण के सीईओ किसानों से मुलाकात कर सकते हैं।
हालांकि अब तक दोनों पक्षों के बीच किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है।किसानों की प्रमुख मांगों में जमीन अधिग्रहण के मुआवजे में वृद्धि, प्रभावित परिवारों को नौकरी और पुनर्वास की व्यवस्था शामिल है। मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और पुलिस बल तैनात किया गया ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
Tags
Trending

