भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। मुंबई में खेले गए ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टीम की इस ऐतिहासिक जीत से पूरा देश खुशी से झूम उठा।फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को मात दी। जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज़ ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी।प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा,ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था।
टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।”वहीं, BCCI ने भी खिलाड़ियों के जज़्बे और प्रदर्शन को सराहते हुए टीम को 51 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया।क्रिकेट जगत के दिग्गजों जैसे सचिन तेंदुलकर, मिताली राज, झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया की इस जीत को भारतीय क्रिकेट के नए युग की शुरुआत माना जा रहा है।

