शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में एक पिज्जा कैफे में ओवन ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब 500 मीटर तक सुनाई दी। हादसे के वक्त एक परिवार कैफे में स्नैक्स खाने पहुंचा था।ब्लास्ट में एक व्यक्ति और उसके दो छोटे बेटे झुलस गए। विस्फोट के बाद कैफे में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद ग्राहक जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे।
सूचना मिलते ही विजयनगर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को तुरंत फ्लोरेंस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस के मुताबिक, ओवन में गैस लीकेज या शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका हुआ होगा। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। फिलहाल कैफे को सील कर दिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Tags
Trending

