शहर में सोमवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां कार सवारों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी और उनकी वर्दी फाड़ दी। विवाद के बाद आरोपियों ने 4 साल की बच्ची को कार में लॉक कर मौके से फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिसकर्मी ने एक अर्टिगा कार को रॉन्ग साइड से आते देख रोका। इस पर कार में मौजूद युवक गुस्सा हो गए और पुलिसकर्मी से झगड़ने लगे।
देखते ही देखते उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और वर्दी तक फाड़ डाली।हंगामे के बीच कार सवार मौके से भाग निकले, लेकिन कार में उनकी 4 साल की बच्ची सोती रह गई। बच्ची की मां बाहर ही थी और उसे निकालने के लिए बुरी तरह छटपटाने लगी। इस दौरान पुलिसकर्मी ने कार का शीशा तोड़कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला।कार में कुल 5 लोग सवार थे — ड्राइवर, बच्ची, उसके माता-पिता और एक दोस्त। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में टीम भेजी गई।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

