आजमगढ़ में STF की बड़ी कार्रवाई: 27 वर्षीय गो-तस्कर वाकिफ एनकाउंटर में मारा गया

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स STF ने सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा गांव में कुख्यात गो-तस्कर वाकिफ उम्र 27 वर्ष को मुठभेड़ में मार गिराया।पुलिस के अनुसार, वाकिफ पर 48 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें गो-तस्करी, लूट, रंगदारी और हमला जैसे गंभीर आरोप शामिल थे। उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।एसटीएफ को सूचना मिली थी कि वाकिफ अपने साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल से निकल रहा है। सूचना मिलते ही डीएसपी शाही के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने जोकहरा गांव के पास घेराबंदी की।चेतावनी देने पर वाकिफ ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से वाकिफ गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मौके से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वाकिफ के तीन साथी मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाकिफ लंबे समय से गो-तस्करी नेटवर्क चलाता था और पूर्वांचल में उसका व्यापक नेटवर्क फैला हुआ था।एसटीएफ की इस कार्रवाई को प्रदेश सरकार की अपराध के प्रति शून्य सहनशीलता नीति की बड़ी सफलता माना जा रहा है।स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और कहा कि वाकिफ की मौत से क्षेत्र में अपराध का भय कुछ कम होगा।मुठभेड़ की न्यायिक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसटीएफ अब यह पता लगाने में जुटी है कि वाकिफ का गिरोह किन जिलों में सक्रिय था और उसके बाकी साथी कहां छिपे हैं।पुलिस ने कहा कि अपराधी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post