दालमंडी प्रकरण को लेकर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के साथ धरने पर बैठे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस के दम पर विपक्ष की आवाज़ दबाने का काम कर रही है।आशुतोष सिन्हा ने कहा, “हम सिर्फ पीड़ितों का हाल जानने दालमंडी जाना चाहते हैं, लेकिन सरकार हमें रोक रही है। अगर सब कुछ नियम के अनुसार हो रहा है, तो हमें जाने से रोका क्यों जा रहा?”
मुआवजे की राशि को लेकर एमएलसी ने कहा, “जहाँ चौगुना मुआवजा मिलना चाहिए, वहाँ दोगुना देकर खानापूर्ति की जा रही है। सरकार व्यापारी और आम जनता की पीड़ा को समझने को तैयार नहीं है।”उन्होंने स्पष्ट कहा कि, हम तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।”फिलहाल धरना स्थल पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, एमएलसी आशुतोष सिन्हा समेत कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं। पुलिस प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

