अखिल भारतीय विद्वत् परिषद् का रजत जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान, दीप प्रज्वलन एवं वैदिक मंगलाचरण से किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय रहे। इस अवसर पर राज्यपाल ने “सांख्यकारिका” ग्रंथ का लोकार्पण किया।मंच पर स्वामी पद्मनाभ शरण देवाचार्य (जयपुर), जगद्गुरु शंकराचार्य हेमानंद गिरि (नेपाल), प्रो. जयशंकर लाल त्रिपाठी, प्रो. रामपूजन पाण्डेय, प्रो. टी.पी. चतुर्वेदी, प्रो. कैलाश नाथ तिवारी एवं डॉ. कामेश्वर उपाध्याय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में देश-विदेश से पधारे 32 विद्वान, 7 ग्रंथकार और 3 युवा प्रतिभाएं सम्मानित की गईं। राज्यपाल ने संस्था की सरस्वती उपासना और ज्ञान परम्परा की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।समारोह की अध्यक्षता प्रो. जयशंकर लाल त्रिपाठी ने की, संचालन अपराजिता सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. टी.पी. चतुर्वेदी ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Tags
Trending

