भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला कल से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल गर्दन में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे।BCCI ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी आधिकारिक पुष्टि की। साथ ही संकेत दिए कि ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है।
साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट 30 रन से जीता था, जिसके बाद मेजबान टीम पर क्लीन स्वीप का संकट मंडरा रहा है। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में यह पहला टेस्ट मैच होगा। ऐसे में टीम चयन पिच की प्रकृति और मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बेहद सावधानी से किया जाएगा।पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल पाए थे। शुरुआती ओवरों में पेसर्स और बाद में स्पिनर्स ने लगातार दबाव बनाया, जिसके चलते बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। दूसरा टेस्ट भारत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति बन चुका है, जहां जीत के बिना सीरीज बचाना संभव नहीं होगा।

