इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 16वां भाषा उत्सव

लंका, नगवां स्थित इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में शुक्रवार को 16वां भाषा उत्सव अत्यंत भव्यता और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस वार्षिक आयोजन का उद्देश्य छात्रों में भाषाई जागरूकता, साहित्य के प्रति रुचि और वैश्विक चुनौतियों के अनुरूप भाषायी दक्षता विकसित करना है। विद्यालय का लक्ष्य है कि छात्र भाषा और साहित्य की शक्ति के साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार मिश्र ने ओहायो, यूएसए से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संदेश में कहा कि भाषा उत्सव विद्यालय का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसका लक्ष्य विद्यार्थियों को वैश्विक नागरिक के रूप में तैयार करना है।कार्यक्रम का शुभारंभ नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. नीरजा माधव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि भाषा का सम्मान और उसका उत्सव मनाया जाना किसी भी शिक्षण संस्था के उच्च शैक्षणिक मूल्यों को दर्शाता है। उन्होंने छात्रों को कविता, कहानी, उपन्यास एवं साहित्यिक सृजन की ओर प्रेरित किया और डिजिटल युग में लेखन-पाठन के महत्व को रेखांकित किया।विद्यालय की प्रबंधक संध्या मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भाषा उत्सव केवल विद्यालय ही नहीं, बल्कि समाज की आवश्यकता है।प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। निर्णायक मंडल में श्री राहुल कुमार, श्री सरोज कुमार पांडेय, श्री अभिषेक कुमार गुप्ता और डॉ. सत्यप्रकाश शामिल रहे।कार्यक्रम के अंतर्गत हिन्दी में लोकगीत, स्किट, भाषण, अंग्रेजी में Skit, Speech, English Song, संस्कृत में गीत व भाषण तथा जर्मन भाषा में German Song और फोक डांस सहित अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।इनमें कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य गणेश शंकर चतुर्वेदी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।इस अवसर पर विद्यालय की सलाहकार जयंती सामंत, हेड मिस्ट्रेस अनुपम श्रीवास्तव, सभी शिक्षक, शिक्षार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post