भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस अभियान के तहत मतदाता सूची को और अधिक सटीक व अद्यतन किया जाएगा। निर्वाचन विभाग के अनुसार, पुनरीक्षण कार्य से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण और गणना प्रपत्रों का मुद्रण 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया गया है।
इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बी.एल.ओ. घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र (एनुमरेशन फार्म) उपलब्ध कराएंगे। मंगलवार को बी.एल.ओ. ने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान उन्हें निर्देश दिए गए कि वे हर घर जाकर पात्र मतदाताओं को फार्म वितरित करें और सही जानकारी प्राप्त कर सूची को अद्यतन करें। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे बी.एल.ओ. को सही जानकारी दें और उपलब्ध कराए गए फार्म को भरकर समय पर वापस करें ताकि निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को सुचारू रूप से किया जा सके।

