लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री ने उड़ान भरने से पहले ही फ्लाइट का इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की। पायलट और क्रू की सतर्कता से संभावित बड़ा हादसा टल गया।सूत्रों के मुताबिक, विमान टेकऑफ की तैयारी में था तभी एक यात्री ने अचानक इमरजेंसी डोर की ओर हाथ बढ़ाया। क्रू मेंबर ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उसे रोका और एयरपोर्ट सुरक्षा को सूचना दी। इसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरी फ्लाइट व सामान की दोबारा जांच की गई।
CISF और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आरोपी यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यात्री का व्यवहार संदिग्ध था। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
Tags
Trending

