NDRF का त्वरित एक्शन: गंगा में डूब रहे श्रद्धालु की बचाई जान

देव दीपावली से पहले वाराणसी में बड़ा हादसा टल गया। गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक श्रद्धालु गहरे पानी में डूबने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद NDRF की टीम ने अपनी सूझबूझ और फुर्ती से उसकी जान बचा ली।जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु मध्यप्रदेश से देव दीपावली का नजारा देखने वाराणसी आया था। गंगा स्नान के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने जब उसे डूबते देखा तो तुरंत शोर मचाया। इसी बीच घाट पर तैनात NDRF के जवानों ने बिना देर किए नदी में छलांग लगाई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

फिलहाल श्रद्धालु की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि घाटों पर स्नान करते समय सुरक्षा घेरों के भीतर ही रहें और किसी भी तरह की असावधानी न बरतें।देव दीपावली को देखते हुए घाटों पर NDRF, पुलिस और गोताखोरों की टीमें लगातार मुस्तैद हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post