देव दीपावली पर ऑटो-रिक्शा किराए में बेतहाशा वृद्धि, श्रद्धालु हुए परेशान

देव दीपावली के अवसर पर जब पूरी काशी दीपों की रौशनी से नहा रही है, वहीं शहर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी का सामना करना पड़ रहा है। अवसर का फायदा उठाते हुए चालकों ने किराए में दो से तीन गुना तक की बढ़ोतरी कर दी है।सामान्य दिनों में कैंट स्टेशन से लंका या बेनिया तक रिज़र्व ई-रिक्शा का किराया लगभग ₹100 रहता है, लेकिन सोमवार को यही दूरी तय करने के लिए ₹200 तक वसूले जा रहे थे। वहीं, रात के समय और ट्रेनों के आने-जाने के वक्त किराया ₹150 से बढ़कर ₹400-₹450 तक जा पहुँचा।

स्टेशन परिसर के अंदर से निकलने वाले रिक्शा चालकों ने सबसे ज़्यादा किराया मांगा, जबकि बाहर खड़े ड्राइवरों ने कुछ कम राशि बताई। इस मनमानी से बाहर से आए यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।इस संबंध में एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने कहा कि किसी भी यात्री या पर्यटक को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। जो चालक अधिक किराया वसूलते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post